रिवाइटल सन फार्मासुटिकल्स इंडस्ट्रीज लि. कंपनी द्वारा बनाया गया एक मल्टीविटामिन और मल्टी-मिनरल कैप्सल है । रिवाइटल आपके शरीर मे खनिज और बाकी विटामिन की कमी को पूर्ण करता है।
रिवाइटल को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है की ये आपके शरीर के लिए फायदेमंद नहीं है, लेकिन हर दवा के कुछ न कुछ साइड इफेक्ट जरूर होते है उसी तरह रिवाइटल के भी कुछ साइड इफेक्ट है।
आज इस आर्टिकल मे हम आपको समाझ्एंगे की रिवाइटल क्या है, रिवाइटल मे क्या होता है, Revital काम कैसे करता है आदि।
क्या क्या जानकारी इसमें मिलेगी
- रिवाइटल क्या है | What is revital in Hindi
- रिवाइटल के प्रकार | Types of revital
- Revital मे क्या क्या होता है?
- Revital काम कैसे करता है | How does Revital work in Hindi
रिवाइटल के फायदे | Benefits of revital- रिवाइटल कैसे लें?
रिवाइटल के नुकशान | Side effects of revital in hindi
रिवाइटल कब न ले
रिवाइटल लेने से पहले सावधानी- रिवाइटल को कितनी मात्रा मे ले
रिवाइटल क्या है |What is Revital in Hindi
रिवाइटल सन फार्मासुटिकल्स इंडस्ट्रीज लि. कंपनी द्वारा बनाया जाता है। रिवाइटल के 30 टैबलेट की कीमत करीब 300 रुपए(revital price 30 capsule) पड़ती है। रिवाइटल दवा की एक्स्पाइरी मैन्यफैक्चरिंग की तारीख से 24 महीने बाद की होती है। ये एक मल्टीविटामिन और मल्टी-मिनरल कैप्सल होता है।
ये आपके शरीर मे खनिज और विटामिन की कमी को पूरा करता है, जैसे एनीमिया और कैल्शियम ।अगर आप revital को तय की गई मात्र मे लेते है तो ये बहुत ही फायदेमंद होती है लेकिन अगर आप इसका overdose लेते है तो इसके साइडइफेक्ट दिखाई देने लगता है जैसे ज्यादा प्यास लगना और हृदयगति तेज हो जाना आदि।
रिवाइटल के प्रकार (Types of Revital)
अभी तक हमारी जानकारी मे रिवाइटल कंपनी ने तीन तरह के रिवाइटल को निकाला है जो कुछ इस प्रकार है:
रिवाइटल H
सन फार्मासुटिकल्स इंडस्ट्रीज लि. कंपनी द्वारा रिवाइटल h प्रस्तुत किया गया है यह एक तरह का मल्टीविटामिन है। रिवाइटल h का इस्तेमाल करने से आप कई समस्यों से निकाल सकते है जैसे: बाल झड़ने की समस्या,थकान,मानसिक बीमारी, पेट की बीमारी आदि।
रिवाइटल H women
रिवाइटल एच वूमेन सन फार्मासुटिकल्स इंडस्ट्रीज लि. कंपनी द्वारा भी बाजार मे एक मल्टीविटामिन प्रस्तुत किया गया है, रिवाइटल एच वूमेन खास कर उन औरतों के लिए बनाया गया है जो खून की कमी, वजन की कमी , आयरन की कमी है, खून की कमी व माइग्रेन जैसी समस्या है। ये उनके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा।
Revital मे क्या क्या होता है?
Revital मे जिनसेंग रूट एक्सट्रेक्ट, फॉलिक एसिड, मैग्नीशियम, पोटेशियम, आयरन, कैल्शियम, कॉपर, आयोडीन, मैंगनीज, जिंक, फॉस्फोरस, विटामिन ए, विटामिन बी 1, विटामिन बी 2, विटामिन बी 3, विटामिन बी 6, विटामिन बी, विटामिन , विटामिन डी, और विटामिन ए जैसे कुछ जरूरी तत्व होते है जो आपके शरीर के लिए जरूरी होते है।
रिवाइटल एच वुमन कैप्सूल और रिवाइटल एच कैप्सूल में क्या अंतर है
रिवाइटल दो तरह के कैप्सल निकलता है एक रिवाइटल एच कैप्सूल और दूसरा रिवाइटल एच वुमन कैप्सूल((Revital H Woman Capsule in hindi) लेकिन दोनों के केमिकल काम्पज़िशन मे कुछ खास अंतर नहीं है। रिवाइटल एच वुमन कैप्सूल के केमिकल काम्पज़िशन को आप अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है।महिलाये दोनों टैबलेट का सेवन कर सकती है।
Revital काम कैसे करता है | How does Revital Work in Hindi
अब बात आती है रिवाइटल Revital आपके शरीर मे काम(revital uses in hindi) कैसे करता है तो रिवाइटल आपके शरीर मे कुछ इस तरीके से काम करता है जैसे:
रिवाइटल आपके शरीर के अंदर कोशिकाओ को नष्ट करने वाली प्रक्रिया को बहुत धीमा कर देता है जिससे आपकी कोशिकाये कम नुकशान होती है। रिवाइटल आपके शरीर के अंदर प्रतिरोधक क्षमता को बड़ा देता है, जिससे आपके शरीर की इम्यूनिटी बढ़ जाती है।
रिवाइटल के फायदे | Benefit of Revital in Hindi
रिवाइटल आपके शरीर की विभिन्य समस्याओ को दूर करता है, और ये काफी फायदेमंद(revital capsule ke fayde) होता है।
यह आपके शरीर के निम्न समस्याओ को सुलझाता है:
- रिवाइटल आपके अंदर विटामिन की कमी को पूरा करता है जैसे: विटामिन ए, बी-1, बी-2, बी-3, बी-5, बी-6, बी-9, सी, डी-3, और ई।
- अगर आपके शरीर मे खनिज की कमी है तो रिवाइटल इसको भी पूरा करता है जैसे : लोहा, तांबा, मैग्नीशियम, कैल्शियम, जिंक, पोटेशियम और मैंगनीज जैसे आवश्यक खनिजों की कमी को दूर करता है।
- अगर आप त्वचा रोग से परेशान है तो रिवाइटल आपको इससे भी राहत देता है जैसे: त्वचा और बालों वाले रोग जो आपको परेशान कर रहे है।
- स्कर्वी: अगर आप विटामिन-सी की कमी से ग्रसित है जिसको ‘स्कर्वी’ भी कहा जाता है तो रिवाइटल आप इसके इलाज के लिए प्रयोग कर सकते हो।
- अगर आप सूक्ष्म पोषण की कमी से जूझ रहे है तो रिवाइटल एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, ये आपके अंदर सूक्ष्म पोषण की कामी को पूर्ण करता है।
- अगर आप हृदय रोग से ग्रसित है तो आप रिवाइटल का सेवन कर सकते है इससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।
- अगर आपकी नजर कमजोर हो गई है या फिर नेत्र रोग से परेशान है तो रिवाइटल इसके लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है।
- अगर आप हाई ब्लड प्रेशर है और उसमे सुधार करना चाहते है तो आप अपने डॉक्टर से प्रमार्स करके रिवाइटल का इस्तेमाल कर सकते है ।
- अगर आपका जख्म या हीलिंग नहीं भर रहा है तो आप आवश्य रिवाइटल का इस्तेमाल करे।
- अगर आपके शरीर मे कैल्शियम की कमी है और उसको पूर्ण करना चाहते है तो आप रिवाइटल ले।
- अगर आप मांसपेशियों ऐंठन से परेशान है तो रिवाइटल आपको इसमे मददगार साबित होगा।
रिवाइटल कैसे लें | How to take Revital in Hindi
- रिवाइटल कैप्सूल के रूप में बाजार मे उपलब्ध है, ये कैप्सल जिलेटिन से बना होता हैं।
- आप रिवाइटल का सेवन खाने के साथ या उसके बाद भी कर सकते है।
- अगर आप रिवाइटल के अच्छे परिणाम पाना चाहते है तो आप इसको एक निश्चित समय पर जरूर ले।
- रिवाइटल को आप चाबाने या कुचलने की जगह इसको पूरा निगल ले।
- रिवाइटल कितने दिनों तक खाना चाइए।इसको लागतार इस्तेमाल करने के 3 महीने बाद 5 दिन का ब्रेक लेना चाइए।
रिवाइटल के नुकशान | Side Effect of Revital in hindi
- कई बार रिवाइटल को लागतार लेने से हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द होने लगता है।
- अगर आप इसको खाली पेट लेते है तो इससे आपको अपाचन या कब्ज हो सकता है।
- कुछ लोगों को रिवाइटल का सेवन करने से उनका वजन कम होने लगता है और पतले होने लगते है साथ ही साथ गर्मी भी महसूस होती है।
- रिवाइटल के इस्तेमाल से कई बार शरीर के कुछ अंगों मे सूजन आ जाती है।
- यह गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान रिवाइटल का इस्तेमाल कतई न करे ।
अगर आप रिवाइटल का सेवन करते है तो कभी-कभी आपको चिड़चिड़ापन भी महसूस होने लगता है ।
अगर आपको रिवाइटल (revital side effects in hindi) से ऐलर्जी है तो आप इसका सेवन कतई न करे।
रिवाइटल कब न ले
अगर आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे है या फिर किसी अन्य रोग से ग्रसित है तो रिवाइटल लेने से पहले आपने डॉक्टर से एक बार बात कर के परामर्श ले ।
नीचे हमने बताया है की रिवाइटल कब न ले :
- अगर आपको सांस लेने में दिक्कत हो तो आप रिवाइटल का सेवन न करे।
- अगर आप स्तनपान करा रही है तो रिवाइटल का सेवन तभी न करे।
- अगर आपको किसी दवा से ऐलर्जी है तो भी रिवाइटल का सेवन न करे।
- गर्भवती महिलाये भी रिवाइटल का सेवन नहीं कर सकती है।
रिवाइटल लेने से पहले सावधानी | Caution before taking revital
- रिवाइटल का उपयोग करने से पहले उसके लेबल को आप ध्यान से पढ़ें और समझे।
- रिवाइटल को धूप से दूर रखे और किसी सूखी हुई जगह पर रखे।
- रिवाइटल को बच्चों के पहुच से बहुत दूर रखे ।
- रिवाइटल का एक बताए गए मात्रा मे ही सेवन करे।
- रिवाइटल लेने से पहले आपने डॉक्टर से बात कर ले।
रिवाइटल को कितनी मात्रा मे ले
रिवाइटल लेने से पहले आपको पता होना चाइए की रिवाइटल की कितनी मात्रा मे आपको खुराक लेना है, इसके लिए आप अपने डॉक्टर या फिर किसी फरमिस्ट की मदद ले सकते है ताकि आप इसके side effect से बच सके।
अगर आपको नहीं पता की कितनी मात्र लेनी है तो आप हमसे पूछ सकते है।
रिवाइटल के एक कैप्सल का इस्तेमाल एक दिन मे एक बार करना चाइए। कभी जब आप दिन भर की मेहनत से थक जाते है और कमजोर महसूस करते है तो आप इसका 2 टैबलेट भी ले सकते है।
12 साल से कम उम्र के बच्चे रिवाइटल का इस्तेमाल न करे। अगर आप 12 साल से ज्यादा के है तो आप सेवन कर सकते है, इसको महिलाये(revital woman benefit in hindi) भी ले सकती है।
0 Comments