कैंसर क्या होता है | बचाव |लक्षण |कारण | Raw Fitness Club

जानिए कैंसर क्या होता है। आज कैंसर एक आम रोग है, अकेले भारत मे दस व्यक्तियों मे एक व्यक्ति को इस गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का खतरा है।ये बीमारी किसी उम्र मे हो सकती है इसकी कोई सीमा नहीं है।

कई लोग इस गंभीर बीमारी के चलते काल के मूँह मे समा जाते है। लेकिन यदि हम अपना खान-पान और अपने जीवन-शैली मे कुछ बदलाव कर ले तो कैंसर होने का खतरा 60 प्रतिशत तक कम हो सकता है।

cancer kya hota hai
cancer kya hota hai 


कैंसर को मात दी जा सकती है लेकिन आपको इसकी सही जानकारी होनी चाइए अगर आप कैंसर के शुरुवाती स्टेज की पहचान समय से पहले कर ले तो आप इससे निदान पा सकते है।

कई सारे लोग बस कैंसर के नाम से ही काप उठते है लेकिन वे इससे बच सकते है अगर उन्हे कैंसर के बारे मे कुछ जानकारी हो जैसे: कैंसर के कारणकैंसर  के लक्षण क्या है?कैंसर मे कितने स्टेज होते है आदि। 

लेकिन जानकारी के अभाव के कारण कुछ लोग ध्यान नहीं दे पाते है।अगर आपको कैंसर के बारे मे सही जानकारी है तो आप इस गंभीर बीमारी से 100% ठीक हो सकते है। इस लेख के माध्यम से मै आप सबको कैंसर के बारे मे कुछ खास और महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा तो इस लेख को पूरा पढे। 

कैंसर क्या होता है | What is cancer in hindi?

हम सभी जानते है की हमारा शरीर कोशिकाओं (सेल्स) से बना है और इन कोशिकाओं का लगातार विभाजन भी होता है,जो हर शरीर की एक प्रक्रिया है इस विभाजन पर शरीर का कंट्रोल रहता है।लेकिन जब कोशिकाओ के इस विभाजन पर से शरीर का कंट्रोल हट जाता है तो वो अपने आप ही बढ़ने लगती है और देखते देखते ही वो कैंसर का रूप ले लेती है।

cancer kya hota hai

जैसे जैसे ये सेल्स बढ़ते है वैसे ही ये सेल्स कैंसर से ट्यूमर मे तब्दील हो जाता है।एक रिसर्च से पता चला है की सभी ट्यूमर मे कैंसर के सेल्स नहीं होते है। अगर आप सही समय पर ट्यूमर को पहचान ले तो वो ठीक हो सकता है और कैंसर होने से बच सकते है। 

मनुष्य के कोशिकाओ के जीन मे एक समय के अंतराल मे बदलाव होते है। ये बदलाव आपने आप भी होते है और कुछ बदलाव बाहरी कारकों जैसे तंबाकू, वायरस, रेडीऐशन, और ultraviolet raysआदि के वजह से भी होते है। जब आपके कोशिकाओ मे बदलाव होता है तभी से कैंसर की शुरुवात होती है। 

हमारे शरीर की सुरक्षा प्रणाली(Immune System in hindi) इन कोशिकाओ को नष्ट कर देती है,लेकिन जब ये कैंसर ग्रसित कोशिकाये आपके पूरे शरीर मे फैल जाती है तब आपके इम्यून सिस्टम का कंट्रोल इस पर नहीं होता है।

कैंसर कितने तरह का होता है | Types Of Cancer in hindi 

cancer ke prakaar

एक रिसर्च के मुताबिक कैंसर के 200 से ज्यादा तरह का होता है और इन सभी 200 तरह के कैंसर का लक्षण(symptoms of cancer in hindi) भी अलग अलग है। इस लेख मे मै आपको कुछ ही कैंसर के प्रकार के बारे मे बताऊँगा जो आपके जीवन को तेजी से प्रभावित करता है।इन कैंसर से सबसे अधिक लोग पीड़ित है, लेकिन आप इनमे से ज्यादातर को फैलने से रोक सकते है अगर आपको इनके बारे मे जानकारी है।

सर्वाइकल कैंसर क्या होता  है | What is cervical cancer in hindi?

आज कल महिलाये सबसे ज्यादा सर्वाइकल कैंसर से  पीड़ित हो रही है।ये कैंसर ब्रेस्ट कैंसर के बाद सबसे ज्यादा महिलाओ मे पाया जा रहा है, इसका कारण है उनकी लापरवाही। इस कैंसर मे औरतों के गर्भाशय की कोशिकाओ मे तेजी से विभाजन होता है और देखते देखते ये सर्वाइकल कैंसर के रूप मे ढल जाता है।   

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण |Symptoms of cervical cancer

कैंसर के कई सारे लक्षण शुरुवात मे दिखने लगते है लेकिन जानकारी के अभाव के कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण ये जानलेवा हो जाता है। 

cervical cancer ke lakshan


सर्वाइकल कैंसर के  कुछ खास लक्षण जैसे:

  • सेक्स के वक्त वजाइना मे दर्द होना
  • थकान महसूस करना
  • पैरों मे दर्द होना

ब्रेस्ट कैंसर क्या होता  है |What is breast cancer in hindi?



भारत मे ज्यादातर औरते ब्रेस्ट कैंसर(brest cancer in hindi) से  पीड़ित है। आज ये कैंसर महिलाओ मे सबसे अधिक पाया जा रहा है। एक रिसर्च के मुताबिक भारत मे हर 8 औरत मे से 1 को ब्रेस्ट कैंसर है। ब्रेस्ट कैंसर से ज्यादातर महिलाये पीड़ित है ये सच है लेकिन इससे पुरुष भी पीड़ित होते है। सभी को चाए वह महिला हो या पुरुष सभी को अपना शारीरिक परीक्षण साल मे एक बार करवा लेना चाइए।ताकि समय से आपको इलाज मिल सके। 

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण | Symptoms of breast cancer in hindi 

कई लोगों को ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों के बारे मे नहीं पता है उन्हे बस इतना पता है की ब्रेस्ट मे गाठ या दर्द होना इसकी निशानी है।लेकिन ब्रेस्ट कैंसर के और भी निशान है जिन्हे शायद वो नहीं जानते है। 

brest cancer ke lakshan


 कुछ अन्य लक्षण निम्न है जैसे:

  •  ब्रेस्ट के स्किन के रंग मे बदलाव होना।
  • ब्रेस्ट के निपल कर चमड़ी उतरना या उस पर परत जमना।
  • निपल सिकुड़ जाए।
  • ब्रेस्ट की साइज़ मे बदलाव आना।
  • ब्रेस्ट मे खुजली या फिर सूजन होना। 

 

ब्रेस्ट कैंसर के प्रकार | Types of breast cancer in hindi 

  •  इन्वेसिव डक्टल कार्सिनोमा: 

    ये भी ब्रेस्ट कैंसर का एक प्रकार है।आप को बता दे की ज्यादातर औरतों मे ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ इन्वेसिव डक्टल कार्सिनोमा के कारण होता है। ये कैंसर औरतों मे डक्ट वाल से होते हुए ब्रेस्ट के चर्बी तक फैल जाता है।

         इस प्रकार का कैंसर डक्ट वॉल से होते हुए ब्रेस्ट के चर्बी वाले हिस्से तक          फैल जाता है। इन्वेसिव डक्टल कार्सिनोमा ब्रेस्ट कैंसर औरतों के मिल्क            डक्ट्स में विकसित होता है।

 

  • इन्फ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर : ये कैंसर बहुत कम औरतों को होता है। लेकिन अगर ये कैंसर किसी औरत को हो जाए तो इसका इलाज अत्यनंत कठिन होता है इस कैंसर मे जान जाने का खतरा अधिक होता है। 

 

  • पेजेट्स डिजीज ब्रेस्ट कैंसर: ये कैंसर महिलाओ के निप्पल के आसपास होता है।इसके लक्षण आसानी से दिखने लगते है इसके लक्षण ये है कि निप्पल के आसपास की त्वचा काली पड़ जाती है। 

         अगर आपको ब्रेस्ट से जुड़ी कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह ले। पेजेट्स डिजीज ब्रेस्ट               कैंसर के  कुछ अन्य लक्षण है जैसे: निप्पल में ईचिंग होना, ब्रेस्ट में दर्द होना, इंफेक्शन होना आदि।

ब्रेस्ट कैंसर से बचाव कैसे करे | How to prevent from breast cancer in hindi

brest cancer ke lakshan


  •  ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के कई तरीके है उनमे सबसे आसान है स्वस्थ खानपान, साथ मे व्यायाम भी करे और हर 3 महीने मे जांच करवाए। 

 

  • ब्रेकफ़ास्ट या फिर डिनर मे आप ऐसे चीजों का सेवन करे जो ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स और ऐंटी-कार्सिनोजेनिक प्रॉपर्टीज से भरपूर हो ।ये कुछ आहार है जिनमे ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स और ऐंटी-कार्सिनोजेनिक प्रॉपर्टीज होती है जैसे: काली मिर्च, टमाटर, लहसुन, अदरक और ग्रीन टी आदि। ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स और ऐंटी-कार्सिनोजेनिक चीज़े खाने से आपके शरीर की कोशिकाओ की विभाजन होने की स्पीड कम हो जाती है। 

 

ब्लड कैंसर क्या होता  है |What is blood cancer in hindi

नाम से ही पता चलता है की इसका संबंध आपके खून से है।ब्लड कैंसर सबसे तेजी से फैलने वाला और अधिक संख्या मे इसके मरीज है।ब्लड कैंसर मे आपके शरीर मे जो रक्त होते है उसके सेल्स मे कैंसर के सेल्स मिल जाते है।ब्लड कैंसर मे आपके शरीर मे रक्त की कमी हो जाती है जिसके बाद कैंसर वाले सेल्स आपके पूरे शरीर मे आपके खून के जरिए फैल जाते है। 

ब्लड कैंसर लक्षण | Blood cancer symptoms in hindi 

 

blood cancer ke lakshan

  • हमेशा थकान महसूस होना:ब्लड कैंसर का सबसे बाद लक्षण है थकान महसूस करना। इसमे आपके नीद पूरी होने के बावजूद आपको थकान महसूस होता है।थकान तभी महसूस होता है जब शरीर मे रक्त ही मात्रा कम हो जाती है,इस खून की कमी को अमोनिया भी कहा जाता है। 

 

  • सिरदर्द:ब्लड कैंसर मे आपके सिर मे दर्द होता है क्योंकि आपके सिर मे ब्लीडिंग होने लगती है। इस स्टेज मे आप अपने डॉक्टर को जरूर दिखाए। 

 

स्किन कैंसर क्या होता  है | What is skin cancer in hindi

skin cancer kya hai


आज कल त्वचा कैंसर के मामले भी काफी बढ़ गए है। कई डॉक्टर का मानना है कि इसके पीछे कुछ कारण है जैसे ज्यादा देर तक धूप मे रहना , स्वस्थ खान-पान न लेना, और फीजिकल वर्क कम करना है।इस कैंसर को होने की कोई आयु सीमा नहीं निर्धारित है। 

ब्रेन कैंसर क्या होता है | What is brain cancer in hindi

brain cancer kya hai

ब्रेन कैंसर नाम से आप समझ गए होंगे की ये क्या है? इस कैंसर को ब्रेन ट्यूमर भी कहते है। ब्रेन कैंसर मे आपके दिमाग मे एक ट्यूमर बन जाता है।जिससे आपका दिमाग कैंसर की चपेट मे आ जाता है।  

बोन कैंसर क्या होता  है |What is bone cancer in hindi 

bone cancer kya hai
बोन कैंसर आपके शरीर के हड्डियों मे होता है।ये कैंसर खासकर बुजुर्गों और बच्चों मे 

अधिक होता है।डॉक्टर का मानना है की ये कैंसर हाड़ियों मे कैल्सीअम की कमी के करना होता है। 

लंग कैंसर क्या होता है | What is lung cancer in hindi

 

lung cancer kya hai

 इस कैंसर से आपके फेफड़ों मे खराबी आ जाती है। लंग कैंसर के कुछ खास लक्षण है जैसे श्वांस लेने में दिक्कत, कफ की समस्या, हड्डियों में दर्द, भूख ना लगता, थकान और कमजोरी महसूस होना आदि इसके प्रारंभिक लक्षण होते हैं।लंग कैंसर होने का सबसे बड़ा कारण है स्मोकिंग,तबाकू , और शराब का सेवन करना।

कैंसर का कारण | Cause of cancer in hindi

 

  • आदमियों मे 60% से ज्यादा कैंसर के मामले मुंह, गले और फेफड़े के होते है। मुंह, गले और फेफड़े के कैंसर के कुल 40 फीसदी मामले तंबाकू के सेवन की वजह से होते है जैसे: सिगरेट, बीड़ी, हुक्का, गुटखा, पान मसाला आदि।

 

  • मदिरा पीने से भी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।शराब पीने से आपको कई तरह के कैंसर से खतरा रहता है जैसे मुह का कैंसर, गले का कैंसर, लिवर मे कैंसर, और ब्रेस्ट कैंसर। अगर आप दारू के साथ शूरती का सेवन करते है तो ये खतरा कई गुण ज्यादा बढ़ जाता है। 

 

  • मोटापा भी कैंसर का कारण होता है। जब आपके शरीर मे चर्बी बढ़ जाती है तो आपके शरीर मे फैट की मात्रा बढ़ जाती है। फैट मे इस फैट में एंजाइम मेल हॉर्मोन होता है जो बाद मे फीमेल हॉर्मोन एस्ट्रोजिन मे बदल जाता है।जब आपके शरीर मे फीमेल हॉर्मोन बढ़ने लगता है तो आपके शरीर मे ब्लड कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर आदि होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।  

 

  • एक्स रे या सीटी स्कैन करवाना भी कैंसर को दावत देता है। इसीलिए एक मानक के अनुसार आप साल से 2 से 3 बार ही ये करवाए। इसमे मौजूद रेडियोऐक्टिव तरंगे आपके शरीर के सेल्स को नुकशान पहुचाती है। 

 

कैंसर के लक्षण |Symptoms of cancer in hindi 

 

  • शरीर मे हुए किसी घाव का न भरना जो बाद मे कैंसर का रूप ले सकता है। 

 

  • शरीर मे किसी जगह पर लंबे समय से गाठ या सूजन होना। 

 

  • वजन मे तेजी से गिरावट होना,  और शरीर मे खून की कमी होना। 

 

  • पेशाब के साथ खून आना भी इसके खास लक्षण है। 

 

  • खासते समय खून आना। 

 

अगर आपलोगों मे से किसी को ऐसी कोई तकलीफ हो तो जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी डॉक्टर से संपर्क करे। 

कैंसर मे कितने स्टेज होते है | How many stages  in cancer hindi

आपमे से कई लोगों को ये नहीं पता है की कैंसर मे कितने स्टेज होते है। इसीलिए आपलोगों को कैंसर के बारे मे पूरी जानकारी देने का प्रयास हम कर रहे है। आपको बता दे की कैंसर मे कुल 5 स्टेज होते है। शुरुवाती चरण 0 स्टेज, प्रथम स्टेज , दूसरा स्टेज, 3 स्टेज , 4 स्टेज और 5 वा स्टेज। 


cancer me kitne stage hote hai

फोर्थ स्टेज के बाद मरीज का बचना मुस्किल होता है। पहली स्टेज और दूसरी स्टेज मे कैंसर सिर्फ छोटा सा ट्यूमर होता है।इसके बाद ये धीरे धीरे बढ़ने लगता है और कैंसर का खतरनाक रूप ले लेता है।  

कैंसर से कैसे बचे |How to avoid cancer in hindi

अगर आप सही समय पर कैंसर के लक्षण की पहचान कर ले तो इसका इलाज संभव है। ज्यादातर कैंसर के मामलों मे इसके लक्षण आखिरी स्टेज मे पता चलते है जिसके चलते समय से इलाज न मिलने के कारण ये बीमारी लाइलाज हो जाती है। 

सबसे खतरनाक कैंसर कौनसा है?

ऊपर मैंने आपको बताया है की कैंसर 200 से भी ज्यादा तरह के होते है पर आपलोगों मे से कई लोग पूछते है की सबसे खतरनाक कैंसर कौनसा है?अगर आप लोगों को नहीं पता है तो बात दे की सहारे कैंसर मे सबसे खतरनाक कैंसर ब्रेस्ट कैंसर होता है।ये कैंसर ज्यादातर महिलाओ मे पाया जाता है पुरुषों मे ज्यादा नहीं पाया जाता है। 

कैंसर और ट्यूमर मे अंतर 

ज्यादा से ज्यादा लोग मानते है की कैंसर और ट्यूमर एक ही है लेकिन इनमे थोड़ा सा अंतर रहता है।कैंसर तब होता है जब आपके शरीर के सेल्स असामान्य रूप से बढ़ने लगते है और यही बाद मे ट्यूमर  बन जाता है। लेकिन बाता दे की हर ट्यूमर कैंसर नहीं होता है।सभी ट्यूमर मे कैंसर के सेल्स नहीं होते है।

कैंसर के इलाज मे कितना खर्च आता है?

कई लोग  कैंसर मे कितना खर्च आता है जानना चाहते है आपको बात दे की  एक अनुमान के मुताबिक कैंसर के इलाज मे करीब 15 लाख से लेकर 20 लाख तक का खर्च आता है।इतनी रकम का इंतजाम करना एक मिडल क्लास आदमी के लिए काफी मुश्किल होता है।इसीलिए इतनी बढ़ी खर्च से बचने के लिए आप जरूर अपना हेल्थ इन्श्योरेन्स करवा ले। 

कैंसर का पता कैसे करे

अभी तक कैंसर का टेस्ट करने मे और रिपोर्ट आने मे कई दिन लग जाते थे। लेकिन हमारे वज्ञानिकों ने काफी रिसर्च करने के बाद इस लाइलाज बीमारी का पता लगाने के लिए एक खास टेस्ट का आविष्कार किया है। इस टेस्ट के जरिए आप सिर्फ 10 मिनट मे कैंसर का पता कर सकते है।

इस टेस्ट से सभी प्रकार के कैंसर का पता चल जाता है। इसमे आपके खून का एक नमूना लिया जाता है। हम सभी के खून के molecules के पैटर्न मे मेथाइल नाम का molecule होता है इसी molecule से हम सभी का dna बना होता है।  

कैंसर मे क्या खाए |What to eat in cancer hindi

 

  • अभी तक कैंसर की कोई खास दवा नहीं है लेकिन कई लोगों के अनुशार अगर आप कुछ खास जड़ीबूटियों का काढ़ा पीए तो ये काफी मददगार होत् है। 

 

  • एक मिक्स्चर मे व्हीटग्रास,एलोवेरा जूस, नीम की पत्तियां, आंवला का जूस, तुलसी की पत्तियां और गिलोय डालकर काढ़ा बना लें।इस काढ़े को सुबह खाली पेट या रात मे डिनर के बाद पीए इससे आपको काफी राहत मिलेगी। 

  •  गाय काफी फायदे देती है इसी वजह से ये गाऊ माता के नाम से जानी जाती है। लेकिन देसी गाय के के कई अन्य फायदे है अगर आप कैंसर से पीड़ित है तो आप  देसी गाय के मूत्र को उबाल ले और उसके भाप को इकाठा कर ले और सेवन करे । इससे भी आपको काफी राहत मिलेगी। 

 

  • जितना हो सके उतना हरी सब्जियों का सेवन करें।

 

  • ठंडी चीजों का सेवन न करे। 

 

  • धूमपान कतई न करे और मीट का सेवन भी न करे।  

 

  • अनार काफी फायदेमंद फल है, इसके सेवन से आपको कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। 

 

कैंसर के बारे मे कुछ खास बाते: 

 

  • दुनिया मे कैंसर मरीजों के कुल संख्या 2 करोड़ के पार है, और हर साल करीब 90 लाख नए मरीज आते है। 

 

  • विश्व मे करीब 40 लाख लोग हर साल कैंसर से मर जाते है। 

 

  • भारत मे हर 1 लाख लोगों मे 60 से 70 लोग कैंसर से पीड़ित है।हर साल सिर्फ भारत मे 2 लाख से ज्यादा लोग सिर्फ कैंसर से आपने जीवन से हाथ धो देते है। 

 

  • भारत मे कैंसर से 34 % लोग सिर्फ तंबाकू और धूम्रपान की वजह से मरते है। 

 दुनिया में कैंसर के 10 सबसे अच्छे अस्पताल 

यू.एस. न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने 28 जुलाई 2020 मे अपनी एक रिपोर्ट मे दुनिया के सबसे बेहतर कैंसर के अस्पतालों की लिस्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक ह्यूस्टन मे स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर और न्यूयॉर्क मे स्थित मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर दूसरे स्थान पर है। इस रिपोर्ट को बनाने के लिए इन्होंने 900 से भी ज्यादा अस्पतालों का मुआयना किया है। 

 यू.एस. न्यूज़ एंड वर्ल्ड रिपोर्ट के अनुशार दुनिया के 10 सबसे अच्छे अस्पतालों के नाम निम्न है:

1. टेक्सास विश्वविद्यालय एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर (ह्यूस्टन) 

2. मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर (न्यूयॉर्क सिटी)

3.  मेयो क्लिनिक (रोचेस्टर, मिन।)

4. जॉन्स हॉपकिन्स अस्पताल (बाल्टीमोर)

5.  क्लीवलैंड क्लिनिक

6. दाना-फ़ार्बर / ब्रिघम और महिला कैंसर केंद्र (बोस्टन)

7. सीडर्स-सिनाई मेडिकल सेंटर (लॉस एंजिल्स)

8. Northwestern मेमोरियल अस्पताल (शिकागो)

9. सिएटल कैंसर केयर एलायंस 

10. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय सैन फ्रांसिस्को मेडिकल सेंटर 

भारत में 10 कैंसर के सबसे अच्छे अस्पताल 

सभी जानते है की कैंसर के इलाज मे काफी खर्च आता है विदेशों मे इलाज करवाने के लिए एक आम आदमी की औकात नहीं होती है। इसीलिए हम आपको भारत मे कैंसर के कुछ बेस्ट अस्पतालों(best cancer hospital in hindi) के नाम बता रहे है।इनमे कुछ सरकारी अस्पतालों के नाम भी है। जहाँ आपको सस्ता और अच्छा इलाज मिल सकता  है। 

best cancer hospital in india


भारत मे कुछ सबसे अच्छे कैंसर अस्पतालों के नाम निम्न है:  

1.टाटा मेमोरियल गॉवर्मेंट अस्पताल, मुंबई

2. फोर्टिस मलार निजी अस्पताल (चेन्नई)

3. अपोलो निजी अस्पताल (चेन्नई) 

4. KIDWAI मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी सरकारी अस्पताल (बेंगलुरु)

5. एम्स (नई दिल्ली)

6. कोलंबिया एशिया अस्पताल (बेंगलुरु)

7. बसवतारकम इंडो-अमेरिकन कैंसर हॉस्पिटल (हैदराबाद)

8. यशोदा कैंसर संस्थान (तेलंगाना)

9. अड्यार कैंसर संस्थान (चेन्नई)

10. राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र (नई दिल्ली)

उत्तर प्रदेश में कैंसर के 10 सबसे अच्छे अस्पताल 

1. संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली

2. जेके कैंसर अस्पताल, कानपुर

3. डॉ. कृपा जाग्रति हॉस्पिटल एंड रिसर्च निजी अस्पताल, प्रयागराज 

4. रॉयल कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, कानपुर

5. आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च, नोएडा

6. हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल, गोरखपुर

7. श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर अस्पताल, गोरखपुर

8. डॉ। चतुर्वेदी कैंसर अस्पताल, गोरखपुर

9. कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल, इलाहाबाद

10. मेरठ कैंसर अस्पताल, मेरठ

बैंगलोर में कैंसर के सबसे अच्छे अस्पताल 

अगर आप बैंगलोर के है और सबसे अच्छे कैंसर अस्पताल कौन सा है जानना चाहते है? तो आप सही वेबसाईट पर आए है। बैंगलोर मे ढेर सारे अच्छे कैंसर के अस्पताल है जो आधुनिक तकनीकों से लैस है। बैंगलोर के इन अस्पतालों मे आपको भारत के सबसे बेहतर कैंसर के डॉक्टर मिलेंगे 

बैंगलोर के 5 सबसे बेस्ट कैंसर के अस्पताल निम्न है:

• किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी

• श्री शंकर कैंसर फाउंडेशन

• मणिपाल अस्पताल

• वैदेही अस्पताल

 

• अपोलो अस्पताल

कैंसर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर

Q1. क्या कैंसर संक्रामक रोग है?

आपलोगों मे से कई लोगों को यही प्रश्न परेशान किया रहता है। लेकिन आपको संतुष्टि के लिए बता दे की कैंसर संक्रामक रोग नहीं है।कई लोग ये अफवा फैला देते है की ये एक फैलने वाली बीमारी है। लेकिन ऐसी किसी अफवा पर आप ध्यान न दे। 

Q2. मुंह के कैंसर का इलाज कैसे संभव है?

अगर आपको मुंह का कैंसर है तो चिंतित न हो, इसका इलाज संभव है। इसका इलाज लेजर के जरिए संभव है। लेकिन अगर आप ओरल कैंसर के लक्षण को प्रथम स्टेज मे पहचान ले तब। भारत मे किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(kjum) भारत का पहला कैंसर का अस्पताल है जहा लेसर ट्रीटमेंट से इसका इलाज होता है। 

Q3. मुंह के कैंसर(ओरल कैंसर) के लक्षण क्या है?

मुँह के कैंसर के कई लक्षण है जिसमे से कुछ निम्न है जैसे :

 

  • हमेसा बुखार होना। 
  • गर्दन मे सूजन होना ।
  • शरीर के वजन मे गिरावट आना। 
  • मुंह के छाले या घाव का न भरना। 
  • मसहूणों मे खून आना और सूजन होना। 

 Q4. कैंसर में कितना दर्द होता है?

आपको बताते हुए बड़ा कष्ट हो रहा है कि कैंसर मे आपको बहुत दर्द होता है जिसका अंदाजा आप लगा नहीं सकते है। इस दर्द मे पैन किलर भी नहीं काम करता है। 

Q6. भारत का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल कहाँ पर है?

भारत का सबसे बड़ा कैंसर का अस्पताल हरियाणा के झज्जर जिले मे है इसका नाम राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (National Cancer Institute) है फिलहाल अभी ये बन रहा है।इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया था। 

Post a Comment

0 Comments